पिथौरागढ़ पहाड़ से बोल्डर गिरने से दो मकान जमींदोज, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के कारण पहाड़ों से मलुवा और चट्टानें भरभराकर सड़क में आ गिरी । भूस्खलन का वीडियो बन गया, जिसमें बड़ी चट्टान साफ लुढकते दिख रही है । क्षेत्रवासियों ने चिल्लाकर घरवालों को खतरे से अवगत कराया ।
बरसात में तड़कोट और मल्ली बाजार के ऊपरी क्षेत्र के जंगल से भूस्खलन शुरू हुआ । धीरे धीरे मलुवा सड़क मार्ग में भर गया और देखते ही देखते पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगी। इससे कुछ ही समय में मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया । कुछ छोटी बड़ी चट्टानों के बाद एक बड़ी चट्टान नीचे गिर गई और इससे घर की रेलिंग और बिजली के तार टूट गए ।
धारचूला से इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । भूस्खलन के दौरान स्थानीय लोगों ने दूर खड़े होकर सभी को इस खतरे से सचेत किया । गनीमत रही की भूस्खलन से मकानों को नुकसान के अलावा किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई।
।
गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने घर छोड़ दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, थोड़ी ही देर में मलबा आने से दोनों घर पूरी तरह से जमीजोंद हो गए. दोनों परिवार को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कई अन्य घरों को भी मामूली नुकसान पहुंचा है. मलबा आने के बाद 14 अन्य घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है, जहां पुलिस प्रशासन घरों को खाली करवा रहा है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत
हल्द्वानी:दीपावली में घटतौली पर बाट-माप का डंडा,20 से अधिक दुकानों का चालान,मिठाई विक्रेता मिठाई की कीमत में बेच रहे थे डब्बा