नैनीताल : (दीजिए बधाई) जिले की चार मेधावी विद्यार्थियों को मिला मेहनत का फलल, सफलता की हासिल
 
                नैनीताल जनपद की चार मेधावी छात्र-छात्राओं की उनकी मेहनत का फल मिला है अपनी मेहनत और लगन के बलबूते उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया है।
कुमाऊँ विश्वविद्याल के डीएसबी परिसर नैनीताल के इतिहास विभाग के दो शोधार्थियों का उत्तराखण्ड सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा सहायक अध्यापक पद के लिए चयन किया गया है। विभाग ने इन सभी शोधार्थियों को उनको इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इतिहास विभाग की शोधार्थी कंचन आर्य और पीयूष प्रीतम आर्य ने अपना शोधकार्य प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल के निर्देशन में कर रहे हैं वही विभाग की छात्रा सीमा नयाल ने इतिहास विषन में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल, प्रो. संजय राय, डॉ. रीतेश साह, डॉ. शिवानी राबत, डॉ. मनोज बफिला, डॉ. पूरन सिंह अधिकारी, डॉ भुवन शर्मा, डॉ हरदयाल जलाल सहित इतिहास विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने चयनित शोधार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्तकुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) और अन्य विभागों के शिक्षकों ने भी चयनित सहायक प्रोफेसरों को शुभकामनाएँ प्रेषित की है। 
दूसरी ओर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में विलायत कटिज मल्लीताल नैनीताल निवासी कृतिका साह ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें कि कृतिका साह के पिताजी संजय साह कुर्मांचल बैंक में कार्यरत है जबकि मां लता साह गृहणी हैं।
कृतिका की इस कामयाबी पर साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश लाल साह, सचिव सुरेश चौधरी समेत हितेश साह, शैलेन्द चौधरी, मोहित लाल साह, मयंक साह, शैलेन्द्र साह, मनोज साह, मोहित साह, बिमल साह, भारती साह, हर्षित साह, प्रगति साह, राजेश साह तथा पालिका के सभासद मनोज साह जगाती समेत उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
 
                                         
                                        