महिला सिपाही का सिर धड़ से 50 मीटर दूर मिला, सिपाही पति हिरासत में, पत्नी पर करता था शक

ख़बर शेयर करें

17 अक्टूबर को रामगंगा के किनारे मिली सिरकटी लाश पुलिस कॉन्स्टेबल की थी। उसका नाम रिंकी था और रामपुर के महिला थाने में तैनात थी। वह 15 अक्टूबर से गायब थी। मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में रिंकी के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बेटी की हत्या कर लाश छिपा देने का आरोप लगाया था।

मुरादाबाद SP सिटी रणविजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- रिंकी का पति सोनू कुमार रामपुर में ही स्पेशल ब्रांच (इंटेलिजेंस यूनिट) में तैनात है। सोनू ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में पत्नी की गुमशुदगी 15 अक्टूबर को दर्ज कराई थी। कहा था- पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। उसको पुलिस ने हिरासत में लिया है।

दरअसल, मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने मृतका के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर पहचान कराने का प्रयास किया था। रामपुर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस के पास भी मृतका के फोटो पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने सिपाही को फोटो दिखाए, लेकिन उसने पहचानने से इनकार कर दिया।
विज्ञापन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिश्ते कलंकित कलयुगी बेटे की करतूत,पुलिस भी हैरान, आरोपी बेटा गिरफ्तार

इससे रामपुर पुलिस का सिपाही पर शक गहरा गया। मृतका के मायके वालों को बुलाकर महिला का शव दिखाया तो उन्होंने पहचान कर ली। बिजनौर के चांदपुर थाना इलाके के दरबड़ निवासी रिंकी की मां हरवती देवी ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी और सोनू ने 2013 में शादी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत

दोनों रामपुर में तैनात थे। दोनों एक ही साथ पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। हरवती ने बताया कि सोनू रिंकी पर शक करता था कि उसके गांव निवासी ओमपाल से संबंध हैं। इसी बात को लेकर सोनू उसकी बेटी का उत्पीड़न करता था।
आए दिन उसके साथ झगड़ा करता था। रिंकी ने अपनी मां से पति की शिकायत की थी। हरवती ने बताया कि उसने 14 अक्तूबर को अपनी बेटी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं जा रही थी। सोनू को कॉल की तो उसने बताया कि रिंकी घर छोड़कर चली गई है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें