हल्द्वानी: दिनदहाड़े गोलियों से गुंजा हल्दूचौड़ क्षेत्र,हिरासत में आरोपी, जाने घटना का कारण
 
                हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पांच युवको को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दौलीया गांव में सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान के आवंटन को लेकर मीटिंग चल रही थी इस दौरान मामूली विवाद पर कुछ युवकों ने पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर.
गनीमत रही की घटना में किसी की जान नहीं गई.पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी में पूछताछ कर रही है. फिलहाल सूचना के बाद स्थानीय लोग भी पुलिस चौकी पहुंच गए. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले लोग छात्र राजनीतिक से जुड़े हुए हैं . पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दौलीया गांव में सस्ता गला दुकान की दुकान का आवंटन होनी थी इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे जहां आरोपियों ने दिनदहाड़े खुलेआम फायरिंग कर वहां से भाग खड़े हुए जहां पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा है. पुलिस आरोपियों के पास से कार भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मौके पर चार राउंड फायरिंग हुई है मौके से कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पूरे मामले में पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी का कहना है आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है.
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
 
                                         
                                        