उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर अनोखा प्यार,विधवा के प्यार में युवक ने सब कुछ लुटाया,पत्नी पहुची थाने

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। मामला ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है। यहां इंस्टाग्राम के प्यार में युवक ने घर छोड़ दिया।

शादीशुदा तीन बच्चों के पिता को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक महिला से प्यार हो गया और उसके बाद शुरू हुआ पत्नी प्रताड़ना का खेल। आरोप था कि पति ने अपनी ही पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक व मानसिक यातना देने लगा। प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

जानकारी के अनुसार ग्राम बगवाड़ा निवासी महिला ने बताया कि 17 जून 2009 को उसकी शादी ग्राम बगबाड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हैं। आरोप था कि वर्षों बीत जाने के बाद अचानक इंस्टाग्राम चलाने के दौरान पति को बिलासपुर की रहने वाली प्रिया नाम की एक युवती से महिला हो गया। इसकी जानकारी होने पर जब उसने शादीशुदा होने का हवाला दिया तो पति ने शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

घर-परिवार को छोड़ दिया।पति ने प्रिया से शादी कर ली है और अब उसके साथ रह रहा है। प्रिया के पहले पति की दस महीने पहले मृत्यु हो चुकी है। महिला का आरोप है कि पति ने परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी और वह खुद मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों, बुजुर्ग सास, ससुर का भरण-पोषण कर रही है। पुलिस ने पति और प्रेमिका प्रिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें