(बड़ा हादसा)सेना का फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश धमाके के साथ आग लगी, सुनसान इलाके में गिरा जेट-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

भारतीय वायु सेना का विमान क्रैश होने की खबर सामने आई है। विमान का मलवा बाड़मेर के रिहायशी इलाके में गिरा. गनीमत रहेगी किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है इस हादसे में फाइटर प्लेन के चालक सकुशल बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन के पास युद्धक विमान का मलबा गिरा।

अच्छी खबर ये है कि प्लेन में सवार पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बाड़मेर जिला प्रशासन ने भी प्लेन क्रैश के खबर की पुष्टि की है। फाइटर प्लेन क्रैश होने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

वायुसेना ने बताया है कि यह घटना एक नियमित प्रशिक्षण के दौरान हुई है. प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट को प्लेन को छोड़ना पड़ा. जिसके बाद प्लेन क्रैश कर गया है. वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिये गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

शुरुआती जानकारी के अनुसार फाइटर प्लेन ने उत्तरलाई एयर स्टेशन से उड़ान भरी थी। इस दौरान बाड़मेर जिले के बांद्रा गांव की सरहद के निकट प्लेन क्रैश हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे है। बताया जा रहा है कि पायलट के सुरक्षित है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

ग्रामीणों ने भी बताया कि उन्होंने आसमान से लाल जैसी चीज गिरते हुए देखी थी. जिसके बाद पुलिस को लाइव लोकेशन भेजकर सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह की जानमाल नुकासान के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें