उत्तराखंड(बड़ी खबर) देवभूमि से तेलंगाना राज्य को ट्रेन की सौगात. कई बड़े शहरों गुजरेगी ट्रेन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड को एक और नई ट्रेन की सौगात मिली है उत्तराखंड से तेलंगाना के लिए ट्रेन रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल विभाग ने यात्री व्यवस्था और बेहतर करने के लिए दक्षिण भारत से देहरादून के लिए 6 फेरों के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है यह ट्रेन अप्रैल 22 और 29 तथा मई महीने में 6 ,13, 20, 27 मई तक संचालित की जाएगी यह ट्रेन चेरूलापल्ली से ट्रेन संख्या 070 77 शाम को 5:00 बजे मंगलवार को चलकर 6:25 पर काजीपेट 7:45 पर रामागुंडम 8:04 पर मैनचेरियल 8:20 पर बाॅलमपल्ली 9:02 पर सिरपुर कागजनगर 10:30 पर बल्लारसाह दोपहर 2:10 पर नागपुर शाम को 8:10 पर इटारसी रात्रि 10:05 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलकर मध्य रात्रि 1:45 पर बुधवार को बीना सुबह तड़के 4:55 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से चलकर यह ट्रेन 8:15 पर आगरा 8:55 पर मथुरा जंक्शन 10:50 पर हजरत निजामुद्दीन से छुटकारा

Ad


ट्रेन 12:10 पर दोपहर मेरठ सिटी से चलकर 2:46 पर रुड़की से छूटने के बाद यह ट्रेन शाम को 4:35 पर हरिद्वार होते हुए शाम 7:20 पर देहरादून पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन 07078 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे देहरादून से छूटेगी तथा 8:10 पर हरिद्वार 8:50 पर रुड़की 11:30 पर मेरठ सिटी दोपहर 1:50 पर हजरत निजामुद्दीन 3:30 पर मथुरा जंक्शन शाम 4:25 पर आगरा कैंट रात्रि 9:25 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई से छुटकर ट्रेन 1:20 पर बीना 3:50 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सुबह तड़के 5:50 पर इटारसी सुबह 10:50 पर नागपुर 3:25 पर बल्लारशाह दोपहर 4:30 पर सिरपुर कागजनगर शाम 5:00 बजे बल्लापल्ली 5:18 पर मैनचेरियल तथा शाम 5:38 पर रामागुंडम से छूटकर यह ट्रेन 7:00 बजे शाम को काजीपेट होते हुए रात्रि 10:00 बज कर 30 मिनट पर चेरापलल्ली तेलंगाना राज्य पहुंचेगी

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें