उत्तराखंड:किच्छा व खटीमा में पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों की दबंगई, तमंचे के बल पर सेल्समैन को लूटा, देखे VIDEO
किच्छा में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने नेशनल हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर तमंचों के बल पर सेल्समैन से 80 हजार रुपये की लूट की। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी के कैद हो गई। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर रोड पर फ्यूल्स के नाम से नगर के पेट्रोल पंप है। यह पंप दो महीने पहले ही खुला है। देर रात रात लगभग 11:30 बजे जब सेल्समेन ओवैस और अजय ड्यूटी पर थे तो दो बाइकों पर तीन-तीन बदमाश हथियारों समेत पंप पर आए एक-एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा जबकि दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेल्समैनों को कब्जे में ले लिया और 80 हजार रुपये लूटकर रुद्रपुर की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों ओर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कुछ नहीं पता चला। पुलिस के अनुसार घटना खुलासे के लिए के लिए दो टीमें बनाई गई है।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है। उधर, 24 घंटे भीतर खटीमा के पेट्रोल पंप पर लूट के बाद दूसरी वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है
खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में भी 6 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बल पर पेट्रोल पंप सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट डाली. बदमाशों ने झनकट स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



भीमताल में13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी: ससुराल आए पति को छोड़ पत्नी पड़ोसी प्रेमी साथ भागी ,पति करता रहा इंतजाम
सोना हुआ सस्ता! खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका,आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव?जान लीजिए
उत्तराखंड रजत जयंती पर पीएम मोदी कल देंगे 8260 करोड़ की सौगात,देंगे और भी बड़ी सौगातें
हल्द्वानी:गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को 12-12 साल कठोर कारावास, करीब 25 किलो बरामद हुआ था गांजा