उत्तराखंड:टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, आसमान से गिरी ‘मौत’, दो पर्यटकों की गई जान,कई घायल
देहरादून जिले में चकराता के पास टाइगर फॉल में नहाते समय दो पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा हो गया. दोनों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को टाइगर फॉल से बाहर निकाला.
पुलिस के अनुसार, दिल्ली की 55 साल की महिला पर्यटक और चकराता के 48 साल के व्यक्ति टाइगर फॉल में मस्ती कर रहे थे. तभी टाइगर फॉल के झरने के पानी के साथ ऊपर से अचानक भारी भरकम पेड़ गिरा. उसी पेड़ के नीचे दोनों दब गए. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
घटना उस समय हुई जब पर्यटक टाइगर फॉल की झील में स्नान का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक एक बड़ा पेड़ जड़ों समेत उखड़कर ऊंचाई से झील में आ गिरा। हादसे की चपेट मेंआकर दिल्ली निवासी महिला पर्यटक अल्का और सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। पर्यटक झील के किनारे और पानी में थे, तभी ऊंचाई से टूटकर पेड़ सीधे झील में आ गिरा, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टाइगर फॉल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। न तो पेड़ों की नियमित जांच होती है, न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:रामपुर रोड पर वाहन की मारी टक्कर से छात्र की मौत, कालाढूंगी रोड पर हादसा मजदूर की मौत
उत्तराखंड:लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार
भीमताल में13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी: ससुराल आए पति को छोड़ पत्नी पड़ोसी प्रेमी साथ भागी ,पति करता रहा इंतजाम
सोना हुआ सस्ता! खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका,आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव?जान लीजिए