Uttarakhand News:बैंकों में आई 1000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड के युवा ऐसे करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

देहरादून: बैंकों की नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है इच्छुक युवा न केवल बैंकों में काम करने का मौका पा सकते हैं, बल्कि प्रशिक्षण के साथ-साथ 15,000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी दिशा में इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और भर्ती की घोषणा की है। दोनों बैंकों ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है

इंडियन ओवरसीज बैंक ने युवाओं के लिए 550 पदों पर प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि बैंक की नीतियों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जा सकती है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर स्नातक डिग्री आवश्यक है। उत्तराखंड में 7 पदों के लिए भर्ती की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 15,000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड के साथ प्रशिक्षण मिलेगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.iob.com या www.bfsissc.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शादीशुदा प्रेमिका निकली कातिल, घर बुलाकर पति और देवर से करवा दिया मर्डर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 550 रिक्त पदों के लिए भर्ती शुरू की
युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 500 पदों पर ट्रेनिंग के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 28 साल तय की गई है, हालांकि बैंक की नीतियों के तहत अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जा सकती है। शैक्षिक योग्यता के रूप में स्नातक डिग्री आवश्यक है और उत्तराखंड में कुल तीन पदों के लिए भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रति माह 15,000 रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक युवा www.unionbankofindia.co.in या www.bfsissc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने

ट्रेनिंग के लिए भर्ती में आवेदन करने का शुल्क निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपए है, जबकि महिला, एससी और एसटी वर्ग के लिए 708 रुपए शुल्क रखा गया है। पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 472 रुपए है। भर्ती के लिए दोनों बैंकों में 100 सवालों का ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसमें सही जवाब पर एक अंक मिलेगा। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का लोकल भाषा में भी टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद ही चयनित युवाओं की ट्रेनिंग के लिए भर्ती की जाएगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें