हल्द्वानी:विद्युत लाइन ठीक करते करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप


हल्द्वानी:विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद लाइन में फॉल्ट ढूंढने के दौरान अचानक लाइन में करंट आ जाने के चलते विद्युत लाइनमैन की दर्दनाक मौत हुई है. बताया जा रहा है कि लालकुआं विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव में घटना हुई है.
लाइनमैन की मौत की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम लगभग 6 बजे विद्युत आपूर्ति ठप्प होने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का विद्युत लाइनमैन सुनील सिंह दानू हाटाग्राम क्षेत्र में फाल्ट ढूंढ रहा था, तभी अचानक विद्युत लाइन में करंट आ हो जाने के चलते सुनील को करंट लगने के चलते वह विद्युत पोल से नीचे गिर गया.आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालकुआं विद्युत सब स्टेशन में दी, तथा तुरंत ही सुनील को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
28 वर्षीय सुनील बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारीनगर चित्रकूट क्षेत्र का निवासी था. विद्युत विभाग में ठेका कर्मी लाइनमैन था उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है. पत्नी मंजू देवी, पिता कुंवर सिंह दानू, माता कमला देवी और बड़ा भाई करन दानू जोकि फास्ट फूड की दुकान चलाते है. घटना की सूचना मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल है.
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली का कहना है कि संभवत लाइन में बैक करंट आने के चलते यह घटना हुई है. विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि सुनील ने लाइट जाने पर घटना की सूचना के बाद ब्रेकडाउन लिया था इसी दौरान यह घटना घटित हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें