उत्तराखंड:चमोली माणा एवलांच में फंसे 55 मजदूरो में 33 का रेस्क्यू, 22 अब भी ‘लापता,CM धामी पल-पल का ले रहे हैं अपडेट दिया निर्देश-VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ धाम के समीप स्थित माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 55 मजदूर मलबे में दब गए. अब तक 33 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. शेष 22 मजदूर अभी भी फंसे हुये हैं. जिन्हें कल निकाला जाएगा. फिलहाल भारी बर्फबारी के चलते देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था।


वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग की जा रही है. पीएमओ कार्यालय पल-पल की अपडेट ले रहा है. वायु सेना के हेलीकॉप्टर की सहारनपुर जिले के सरसावा एयरबेस पर तैयार खड़े है. जैसे ही मौसम साफ होगा वायु सेना के हेलीकॉप्टर सरसावा एयरबेस से उड़ान भरेंगे. सभी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन पर मिलकर काम कर रही है. सड़क मार्ग से रेस्क्यू टीम पहुंचने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अलग-अलग जगह पर तीन शव मिले, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इसके अलावा चमोली जिले के जोशीमठ में एक अस्थाई कट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. सभी मजदूर अलग-अलग राज्यों के है, इसीलिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाए.

22 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी आज ग्राउंड जीरों पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड इन जिलों में बारिश के आसार, कल से तेजी से बदलेगा मौसम का मिजाज.. देखे मौसम का अपडेट

सीएम धामी ने माणा के पास हिमस्खलन की चपेट में आए श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यापक स्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, स्वास्थ्य, स्थानीय प्रशासन यूकाडा, वायुसेना व अन्य एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की.

मौसम ठीक रहा तो सीएम धामी शनिवार को ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थित्ति का जायजा भी ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने हेली रेस्क्यू के लिए वायु सेना, यूकाडा, निजी हेलीकॉप्टरों को भी आज रेस्क्यू अभियान में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक श्रमिक की सुरक्षित वापसी पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 आईपीएस अधिकारी सहित 25 IAS-PCS अधिकारियों का तबादला,रिधिमअग्रवाल बनी डीआईजी कुमाऊं-देखे सूची

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को चमोली जनपद के माणा गांव में माणा पास हाईवे पर सड़क सुधारीकरण का काम हो रहा है. ये सभी मजदूर इसी कार्य के लिए यहां मौजूद थे. हादसे के वक्त सभी मजदूर कंटेनर्स के अंदर थे. ये कंटेनर मजदूरों के लिए बनाए गए हैं जो माणा पास एंट्री के पास हैं. भारी बर्फबारी के कारण सभी कंटेनर्स में ही मौजूद थे. मजदूरों के अलावा यहां मशीन ऑपरेटर्स भी हैं. हिमस्खलन होने पर कुछ लोग बाहर की ओर भागे जबकि बाकी अंदर ही फंस गए. घटना की सूचना पर माणा गांव में कैंप कर रहे सेना व ITBP जवान तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें