हल्द्वानी में दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, घटना सीसीटीवी में क़ैद-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर के मुखानी काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर स्थित पानी के टंकी के पास बुधवार देर शाम दो कारों की जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त है कि दोनों कारे टकराते हुए काफी दूर तक गई. घटना में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए.


घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया यहां तक की घटना के बाद कार सवार दोनों लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे और हाथापाई भी हुई.घटना के सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया.
घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया जहां पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर जाम को खुलवाया. गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से तेजी से एक कार जा रही है लेकिन बगल से गुजरने वाली सड़क से एक सफेद रंग की कार मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही है जिसने जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत,गए थे मेहंदीपुर बालाजी, आश्रम के एक ही कमरे में मिले मृत


घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें