हल्द्वानी:रात के 12 बजे काल बनकर आया सांप, भाई-बहन को डंसा, दोनों की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान सांप के काटने से मासूम भाई बहन की मौत हुई है. मासूम भाई बहन की मौत के बाद परिवार में कोरा में मचा हुआ है.घटना रामनगर क्षेत्र की है पार्वती कुंज पीरूमदारा में सांप ने एक ही परिवार के दो बच्चों को डस लिया उसके बाद हालत गंभीर होने पर परिवार वाले हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर जहां दोनों बच्चों की मौत हुई है. मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत


बताया जा रहा है कि मूल रूप से पन्ना (मध्यप्रदेश) का राहुल परिवार के साथ मजदूरी करता है. राहुल ने बताया कि बुधवार को वह, उसकी पत्नी और तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे रात करीब 12 बजे बेटा देव (6) और बेटी नित्या (4) रोने लगे. जब देखा तो वहां पर सांप बैठा था सांप ने दोनों बच्चों के हाथ पर डस रखा था.


परिजन सांप को डिब्बे में पकड़कर और दोनों बच्चों को लेकर रामनगर सीएचसी पहुंचे बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई है. चार वर्षीय बच्ची नित्या की मौत गुरुवार को हुई जबकि देव की मौत शुक्रवार सुबह हुई है.
दोनों बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम में मचा हुआ है. पिता राहुल का कहना है कि तीन बच्चों में दो की मौत हो गई जबकि एक बड़ा बेटा अभी उनके साथ है. राहुल ने बताया कि घर में बैड है लेकिन बेड छोटा होने के चलते उसको खोल कर रख दिया था और पूरा परिवार गर्मी के चलते जमीन पर सो रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें