उत्तराखंड: भारी भूस्खलन, देखते देखते पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिरा:खौफनाक VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बरसात की दस्तक होने लगी है, लेकिन उससे पहले ही कई जगहों पर अभी से ही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बीते दिनों कई जगहों पर बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आए तो कई जगहों पर सड़कें भी बाधित हुई. बागेश्वर जिले में भी बारिश की वजह से कई सड़कें बंद हुई. इसके साथ लैंडस्लाइड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी दरकती नजर आ रही है.

बागेश्वर कपकोट-मुनार मोटर मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड:दरअसल, बागेश्वर जिले से लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है, जो कपकोट-मुनार मोटर मार्ग का है. इसमें सड़क पर ऊपर से मलबा गिरता दिख रहा है. मलबा आने से सड़क बाधित हो गई थी, जिसे अब खोल लिया गया है. इसके अलावा कुछ सड़कें भी बाधित हुई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:खनन निदेशक राजपाल लेखा के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में एक और उपलब्धि उत्तराखण्ड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भारी भूस्खलन से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, लगभग 10 मीटर क्षेत्र में पहाड़ी का हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा, जिससे सड़क पर मलबा और भारी बोल्डर जमा हो गए।

इस दौरान मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के टांडा जंगल में मिली लाश का हुआ बड़ा खुलासा, हल्द्वानी के होम स्टे में किया था आत्महत्या, मलिक ने लाश को लगाया था ठिकाना

कड़ी मशक्कत और कई घंटों की मेहनत के बाद मार्ग को देर रात आंशिक रूप से खोल दिया गया। फिलहाल रास्ते को पूरी तरह सुरक्षित और सुचारु करने का कार्य जारी है। प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें