Uttarakhand Weather:उत्तरखंड में मॉनसून बलवान, नैनीताल समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एडवाइजरी जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत, उत्तरकाशी बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जना के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अन्य जिलाें में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले पांच दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है।

गुरुवार को भी देहरादून में बारिश का दौर रुक रुक कर चला रहा। आशारोड़ी और सहस्त्रधारा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि सबसे कम बारिश रुड़की में हुई। प्रदेश भर में बारिश और मलबा आने से 93 मार्ग बंद है। आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से लगातार बंद पड़े रास्तों को खोलने की तैयारी की जा रही है। वहीं, देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। दिन में बारिश का असर दिख सकता है।

मौसम विभाग के चेतावनी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है कुमाऊं मंडल में भी भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन भी अलर्ट पर है बताया जा रहा है कि कुमाऊँ मंडल में एक बार फिर से मौसम अपना विकराल रूप दिखा सकता है ऐसे में जिला प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि पहाड़ों पर बेवजह यात्रा न करें बारिश और आपदा की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहे.

Advertisements
Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें