उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 60 नए मरीज आए सामने जाने अपने जनपद के ताजा कोरोना अपडेट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 60 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 314 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
नैनीताल जिले में मंगलवार को कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है। वहीं राज्य में सबसे अधिक 37 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने कोरोनो को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।24 घंटे में देहरादून में 37 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 9, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 1, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चलती कार अचानक बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे बाप-बेटे-देखे-VIDEO

सोमवार को उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 32 नए मरीज मिले थे, जबकि 71 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे।

कोरोना से बचाव

तथ्यों की जानकारी रखकर और ज़रूरी सावधानियां अपनाकर, आप खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सलाह मानें.
अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं. आपको स्वास्थ्य सेवा देने वाली संस्था से पहले ही संपर्क कर लें, ताकि वे आपको बता दें कि इलाज के लिए कहां जाना है. यह आपको बचाता है और वायरस और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

लक्षण, परीक्षण, उपचार
कोविड-19 के लक्षण क्या हैं?

कोविड-19 के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या है। बीमार को थकान, बदन दर्द और नाक जाम होना, गले में खराश, स्वाद या सूघने की क्षमता घटना और उल्टी-दस्त की समस्या भी हो सकती है; हालांकि कुछ लोग जो इससे संक्रमित हो जाते हैं, उनको कोई भी लक्षण नहीं होते। इससे संक्रमित होने वाले अधिकांश लोगों को किसी विशेष इलाज की जरूरत नहीं होती। लेकिन कुछ लोग बेहद गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगती है।
किसी भी अन्य लक्षण के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

कोविड-19 कैसे फैलता है?
किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 उन लोगों से हो सकता है जिनमें इस वायरस का संक्रमण है। जब कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति खांसता, छीकता है या सांस छोड़ता है तो उसके नाक या मुंह से निकली छोटी बूंदों से यह रोग दूसरे में फैल सकता है। ये बेहद नन्ही बूंदें उस व्यक्ति के आस-पास की दूसरी चीजों और सतहों पर भी गिर सकती है। दूसरा व्यक्ति उस सामान या सतह के संपर्क में आने के बाद अपने मुंह, नाक या आंख को छूने से भी कोविड-19 से संक्रमित हो सकता है। लोग संक्रमित व्यक्ति के खांसने या सांस छोड़ने से निकली बूंदों को सांस के जरिए अंदर लेने से भी संक्रमित हो सकते हैं

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें