Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार देगी महिलाओं को 2 लाख रुपए की धनराशि….

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है एकल महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है जिसके तहत प्रदेश सरकार हर महीने एकल महिलाओं को 2 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली है जिसका उद्देश्य एकल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है ताकि उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके । दरअसल इस पहल से विशेष रूप से वो महिलाएं लाभान्वित होगी जो पति के निधन तलाक या अन्य कारणों से अकेली रह रही है। सरकार का मानना है कि इस योजना से इन महिलाओं की जीवन शैली में सुधार आएगा और उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण में मदद मिलेगी। यह कदम महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उन्हें सामाजिक और समानता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, दो मजदूर दबे, पुलिस और अग्निशमन ने किया रेस्क्यू-VIDEO

बीते सोमवार को धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी दी है। जिसके तहत प्रदेश की अविवाहित , परित्यता ,तलाकशुदा निराश्रित, विकलांग समेत अन्य एकल महिलाओं को योजना के तहत ₹2 लाख तक का लोन लेकर स्वरोजगार शुरू करने की मंजूरी दी गयी है। इस योजना के तहत इन तमाम प्रकार की महिलाओं को 75% या डेढ़ लाख रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे जिसका वहन सरकार करेगी। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए सरकार की ओर से 30 करोड रुपए की धनराशि की व्यवस्था भी की गई है। इस योजना का उद्देश्य एकल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा के साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती,इस तारीख तक करे आवेदन

दरअसल पहले वर्ष में इस योजना के तहत कम से कम
2000 महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि पहले साल इसकी प्रगति को देखते हुए योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पहले से कई योजनाएं है लेकिन विशेष रूप से एकल महिलाओं पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सका था लेकिन अब इस वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। बताते चलें विधवा, किन्नर, अपराध एवं एसिड हमले से पीड़ित एकल महिलाओं को भी इस श्रेणी में रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के आलोक में महिला उत्थान से संबंधित पांच घोषणाओं के लिए 18.81 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी जिसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में आवंटित किए जाने वाली धनराशि को मंजूरी दी गई है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें