उत्तराखंड: अब तक का सबसे लंबा और भारी पकड़ा गया अजगर, वन विभाग भी हुआ हैरान-देखे-VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जंगल वन्यजीवों के लिए महफूज है नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन (अजगर) पकड़ा गया है. इस विशालकाय अजगर का वजन 1 क्विंटल 75 किलो से अधिक और लंबाई 20 फीट से ज्यादा बताई जा रही है. वन विभाग की ‘सेव द स्नेक’ टीम ने इस अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोडा है.


तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है.
तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी की तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:आग का गोला बना ट्रक जलकर हुआ ख़ाक,देखे-VIDEO

वन विभाग के अनुसार, तराई पश्चिमी के मैदानी इलाकों में अजगरों और अन्य सांपों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने की घटनाएं बढ़ रही हैं. मानसून के बाद अक्सर सांप अपने प्राकृतिक आवासों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. विभाग की ‘सेव द स्नेक’ टीम लगातार ऐसे सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  (गजब )दामाद के साथ भागी सास, बेटी का रिश्ता टूटा तो प्यार चढ़ा परवान

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में अजगर या अन्य सांप दिखाई दें, तो वे स्वयं कोई कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग या ‘सेव द स्नेक’ टीम को सूचित करें. अजगर जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका आकार और ताकत किसी भी इंसान या पालतू जानवर के लिए खतरनाक हो सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नकली पैकेजिंग जूस की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बच्चों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़-VIDEO

इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. स्थानीय लोगों के लिए यह अजगर देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं था

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें