उत्तराखंड:जान से प्यारा हुआ मोबाइल,मां ने मोबाइल नहीं दिया तो कक्षा सात के किशोर ने जान दी,
बागेश्वर:गरुड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक मां ने अपने बेटे को मोबाइल नहीं दिया तो गुस्से में नाबालिक बेटे ने खौफनाक कम उठा लिया. पुलिस के मुताबिक तहसील क्षेत्र के लखनी गांव में कक्षा सात के छात्र को उसके मां ने मोबाइल देखने से मना किया था तो घर मे रस्सी के फंदे में लटक गया.यह देख मां व आसपास के लोगों के होश उड़ गए.आननफानन में परिवार वाले रस्सी काट नीचे उतार सीएचसी बैजनाथ ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर के इस खौफनाक कदम के बाद से परिवार वाले सदमे में है.
बताया जा रहा है कि लखनी निवासी 13 वर्षीय शनिवार को बार बार मां मोबाइल देखने की जिद कर रहा था. इसके बाद मां ने डांट फटकार लगा दी. जहां मोबाइल नहीं देने से आहत खफा होकर किशोर कमरे के भीतर चला गया. किशोर दोपहर बाद घर के भीतर बल्ली से रस्सी का फंदा बना वह उस पर लटक गया. कुछ देर बाद जब मां किशोर को ढूंढते हुए कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए.
परिजनों की मदद से आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले जाया गया जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोर धैना इंटर कॉलेज में कक्षा सात में पढ़ता था.तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और राजस्व टीम मामले की जांच कर रही है. किशोर के एक छोटी बहन पांच में पढ़ती है. पिता होटल में दिल्ली में काम करते हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मां का रो-रोकर बुरा हाल है. किशोर के इस खौफनाक कदम के बाद गांव में सदमे का माहौल है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें