हल्द्वानी:कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों की कार बीच सड़क में पलटी मार खाई में गिरी, 6 घायल-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर रविवार को अनियंत्रित इनोवा कार बीच सड़क में पलटी मार खाई में गिर गई. जिसमें 6 पर्यटक घायल हुए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल को भेजा है. बताया जा रहा की पर्यटक नैनीताल से घूमने के बाद गुड़गांव लौट रहे थे इस दौरान कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर उनकी इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी.

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

हादसे में कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए.पुलिस और बचाव टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग गुड़गांव, हरियाणा के निवासी हैं और नैनीताल से वापस लौट रहे थे.


घायलों में 26 वर्षीय शशि कुमार, 28 वर्षीय अभिषेक कुमार, 30 वर्षीय पारस बतरा, 27 वर्षीय खुशाल खंडेलवाल, 27 वर्षीय साकेत सत्यम और चालक 43 वर्षीय तरुण कुमार शामिल हैं.पुलिस के मुताबिक, यह हादसा कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुआ.
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि पहाड़ों पर यात्रा करने के दौरान यात्रा में सावधानी बरते हैं गाड़ी की रफ्तार पर नियंत्रण रखें.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें