चम्पावत में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी भारत रत्न पंडित गाेविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती,DM ने ली बैठक

ख़बर शेयर करें

चम्पावत:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती समारोह को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में पंत फाउंडेशन के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने हेतु सभी विभाग आवश्यक तैयारी कर लें। पंत जयंती के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9:30 बजे पंत जी की चित्र अथवा मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही गोरल चौड़ मैदान में स्थित पंत पार्क में 10:30 बजे पं0 पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शादीशुदा प्रेमिका निकली कातिल, घर बुलाकर पति और देवर से करवा दिया मर्डर

माल्यार्पण के पश्चात् स्थानीय ऑडिटोरियम में विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिले में तीन दिन पूर्व से ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके नोडल सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी होंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के नोडल जिला पंचायत राज अधिकारी होंगे। पंत जयंती के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा पंडित पंत जी की जीवनी पर विभिन्न क्विज, निबन्ध व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताये विद्यालयों में कराई जाएँगी। पंत जयंती के अवसर पर क्रीड़ा विभाग द्वारा टनकपुर स्टेडियम में विभिन्न खेलकूद के आयोजन कराए जाएंगे। इस दिन नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने

पं गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर तहसील स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिस हेतु उन्होंने संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के चंपावत संयोजक एडवोकेट शंकर पांडे, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, पाटी नितेश डांगर, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास शाह मौजूद रहे। वहीं एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें