(अच्छी खबर)उत्तराखंड में निकली 439 पदों पर भर्ती 1 मार्च तक करें आवेदन


सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय, देहरादून ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2025 से कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 मार्च तय की गई है। आवेदन शुल्क 21 मार्च शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकेगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 19 फरवरी 2025 को जारी होगा।
रिक्तियों में 218 पद अनारक्षित हैं। 112 पद एससी, 09 एसटी, 68 ओबीसी और 32 ईडब्ल्यूएस के लिए है। चयनितों को 67700-208700 लेवल-11 का वेतनमान मिलेगा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस फैसले का खुलासा करते हुए बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है। यह कदम राज्य के मेडिकल कॉलेजों में संकायों की कमी को दूर करने के लिए उठाया गया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जल्दी ही उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के इन 439 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
किस श्रेणी के लिए कितने पद?
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि इन 439 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 218, अनुसूचित जाति के लिए 112, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, ओबीसी के लिए 68 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 32 पद आरक्षित किए गए हैं।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें