हल्द्वानी:जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने डग्गामार 56 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई, कर रहे थे यातायात नियमों का उल्लंघन-

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी;परिवहन विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग की 19 टीमों ने एक साथ सड़क पर उतर कर अवैध पार्किंग से संचालित हो रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान 56 टैक्सियों को पकड़कर आरटीओ कार्यालय पहुंचा दिया गया। विभाग ने विभिन्न अभियोगों में चालान कर वाहनों को छोड़ा। हल्द्वानी में आरटीओ को लगातार निर्धारित जगह की बजाय डग्गामारी कर टैक्सियों के संचालन की शिकायत मिल रही थी।

परिवहन विभाग के कुमाऊं मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन द्वारा डागामार वाहनों और 16 अगस्त को डीएम की जनसुनवाई में भी नैनीताल रोड पर सड़क पर वाहन पार्क किए जाने से होने वाली परेशानी की शिकायत लोगों ने दर्ज कराई थी। इसके पहले केमू और रोडवेज प्रबंधन डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग परिवहन निगम के अधिकारियों से करता रहा है। बुधवार को इनके खिलाफ आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने संभाग की सभी 19 प्रवर्तन दलों को एक साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलाए गए अभियान में जांच दलों ने 56 टैक्सियों को अनधिकृत जगहों पर सवारी बैठाते पकड़ा। सभी टैक्सियों को कार्यालय ले जाकर चालानी कार्रवाई की गई। आरटीओ ने बताया कि विशेष अभियान तक तहत जांच की गई। आगे भी डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:हाईवे पर हाथियों का आतंक, कांवड़ियों की गाड़ियों पर हमला, पलटी ट्राली -खौफनाक वीडियो आया सामने-VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें