उत्तराखंड:एनएच पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत,चालक की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें

सड़कों पर वाहनों से वन्यजीवों की टकराकर मौत और घायल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जंगल में लगातार वन्य जीव की बढ़ती संख्या के साथ-साथ मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही है. ताजा मामला चंपावत जनपद से सामने आया है जहां टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई. तेंदुआ के मौत सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम चल्थी की ओर रवाना हो गई है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : पेट फाड़कर बाहर निकाली अतड़ियां, अलबशर को आखिर किसने मारा 10 महीने बाद मुकदमा दर्ज

वन विभाग की जांच पड़ताल में पाया गया की प्रथम दृष्टि किसी तेज रफ्तार वाहन से तेंदुए की टकराने से मौत हुई है मौके पर काफी खून पड़ा हुआ था. वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रीफ कैंप के पास चल्थी में तेंदुए की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की सूचना मिली है.वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तेंदुए की लाश को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

तेंदुआ व्यस्क बताया जा रहा है. इस मौके पर डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, हरीश जोशी, पूर्णानंद, सौरभ पांडे टीम में शामिल रहे. उन्होंने बताया कि मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम चम्पावत में किया जाएगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें