हल्द्वानी: मुक्तेश्वर में फेरी वाले युवक के साथ बेरहमी से मारपीट,वीडियो आया सामने, बनभूलपुरा में 0 FIR मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक विशेष समुदाय के युवक के साथ नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाचूली में बेरहमी से मारपीट करने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है यही नहीं मारपीट करने वाले युवक पीड़ित की कार को भी जमकर तोड़फोड़ की और उसका सामान भी लूट लिया. पूरे मामले में पीड़ित के तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जीरो FIR दर्ज कर मामले को मुक्तेश्वर थाना को हस्तांतरित किया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है.


बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले वसीम नाम के युवक ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 17 जुलाई को मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी कार से कपड़े और तिरपाल का फेरी करने गया था. फेरी करने का उसके पास पुलिस का सत्यापन प्रमाण पत्र और सभी कागजात उपलब्ध थे इस दौरान धानाचुली में कुछ सामाजिक तत्वों ने उसको रोककर उसका धर्म पूछ उसके साथ जमकर मारपीट की इस दौरान हमलावरों ने दरांती से उसके शरीर पर कई जगह चोट पहुंचा यहां तक की उसका गला और उसका एक अंग काटने का भी प्रयास किया गया. इस दौरान आरोपियों ने उसके गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसको घुमाया. उसके सभी कागजात फाड़ दिए और उसके कार में भी तोड़फोड़ की कार में रखें समान और नगदी भी लूट लिया. इस दौरान किसी तरह से वह जान बचाकर हल्द्वानी पहुंचा जहां हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पूरे मामले में पुलिस पीड़ित के तहरीर पर जीरो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.


पूरे मामले में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुकदमा मुक्तेश्वर थाने को हस्तांतरित किया गया है. पूरे मामले की जांच मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा की जाएगी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें