हल्द्वानी:पति थाने पहुंच बोला साहब मेरी बीवी से मुझे बचाओ… जाने पूरा मामला


हल्द्वानी: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नियां अक्सर पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराती है. लेकिन इस बार मामला अलग है.यहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पति के तहरीर पर पत्नी और उसके सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहा है. बनभूलपुरा थाना गौजाजाली क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी निवासी युवक ने सोमवार को बनभूलपुरा थाना में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. युवक के अनुसार उसकी पत्नी उसे अक्सर मारती-पीटती है. युवक ने पुलिस से पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई हैं.
चौधरी कॉलोनी निवासी युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह तिकोनिया मोड़ स्थित अपने पिता के माेबाइल की दुकान पर था.इस बीच दुकान पर पहुंची पत्नी ने पिटाई लगा दी.
पत्नी की पिटाई से वह घायल हो गया पत्नी से प्रताड़ित पति ने अपना मेडिकल कराया और थाने पहुंचा तो गेट के बाहर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर फिर पीट दिया.युवक के अनुसार उसके पिता के मकान को कब्जा करने की साजिश और रुपये हड़पने के लिए यह घटना की जा रही है.पुलिस ने तहरीर पर पत्नी और के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने और अपमानित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पति के तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द कार्रवाई की जाएगी.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें