हल्द्वानी: विक्टोरियस थियेटर कल्चरल एंड फिल्म्स सोसायटी, उत्तराखंड में थियेटर के प्रचार – प्रसार और प्रशिक्षण में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:भारतवर्ष में रंगमंच और सांस्कृतिक जागरूकता को बढावा देने बाली संस्था “विक्टोरियस थियेटर कल्चरल एंड फिल्म्स सोसायटी”, उत्तराखंड और मुंबई – दोनों स्थानों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, हालांकि संस्था विशेष रूप से कई वर्षों से उत्त्तराखंड में थियेटर के
प्रचार – प्रसार और प्रशिक्षण में जुटी हुई है.

Ad

संस्था के निर्देशक मास्टर ऑफ थियटर आर्ट्स, संजय पंडित, Actor, Writer- Director, Acting Coach और Casting Director हैं, जो The Academy of Theatre Arts, Mumbai से प्रशिक्षित हैं.
पिछले 20 वर्षों से रंगमंच के क्षेत्र में कार्यरत हैं, और 15 वर्षों से अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका मानना है कि थियेटर केवल मंच पर अभिनय नहीं है, बल्कि आत्म- अन्वेषण और व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम भी है।
इन दिनों संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के नैनीताल, हल्द्वानी और DPS School, रुद्रपुर में थियेटर की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खूनी खेल, कार सवारो पर अज्ञात युवको ने किया फायरिंग और हमला एक को लगी गोली, दो घायल:VIDEO

विशेष रूप से Pal College of Nursing and Medical Sciences, हल्द्वानो में आयोजित कार्यशाला में छात्र- छात्राएं अभिनय और मंचीय प्रस्तुति की बारीकियों को सीख रहे हैं.

संजय पंडित इस कार्यशाला के लिए कॉलेज के डायरेक्टर श्री अशोक पाल, प्राचार्य प्रो० मनोज जांगिर और श्री सुन्दरम भंडारी जी का विशेष धन्यवाद करते हैं.
कार्यशाला का समापन अक्टूबर से नवम्बर के मध्य Pal College of Nursing and Medical Sciences के नये college भुजियाघाट में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा.
और इन नाटकों की होगी प्रस्तुतियां-
धर्मवीर भारती द्वारा लिखित नाटक – अंधा युग जो एक युद्ध विरोधी नाटक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खूनी खेल, कार सवारो पर अज्ञात युवको ने किया फायरिंग और हमला एक को लगी गोली, दो घायल-VIDEO


Anton Chekhov द्वारा लिखित नाटक – The Proposal जो अपर मिडिल क्लास पर कटाक्ष है, साथ ही मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी- बड़े – बड़े भाई साहब जो
अनुभव बनाम अकादमिक ज्ञान,  भाईचारे और स्नेह की उलझन,  शिक्षा प्रणाली की आलोचना और व्यक्तित्व विकास में स्वतंत्रता की भूमिका पर आधारित है.

प्रमुख भूमिकायें- नाटक-अंधा युग
नैरेटर – भूमिका सती, गरिमा त्रिपाथी, मानसी सितौला
प्रहरी- अमित कुमार, आयूश आगरी
अश्वत्थामा – अजय कार्की
गांधारी- पायल सती
संजय- अमित कुमार
कृपाचार्य- आयूश आगरी
विदुर – मेहा भट
कृतवर्मा-विमला बिष्ट

प्रमुख भूमिकायें – The Proposal

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी भूस्खलन, देखते देखते पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिरा:खौफनाक VIDEO

लोमोव-अजय कार्की
नतालिया – मानवी मेहरा
चुबुकोव – मानवी रौतेला
और साथ ही मुंशी प्रेमचन्द की कहानी बड़े भाई साहब का मंचन होगा.

इस कार्यशाला को सफल बनाने में संजय पंडित के सह- निर्देशकों – मास्टर ऑफ थियटर आर्ट्स, मुंबई से बी. विश्वकरमा, शालिनी शर्मा, प्रमथ पंडित, मुकेश साहू और ललित कला केंद्र पुणे से प्रशिक्षित सुप्रसिद्ध नृत्यांगना साक्षी कपिल विशेष योगदान दे रहे हैं.
विक्टोरियस थियटर कल्चरल एंड फिल्म्स सोसायटी का उद्‌देश्य युवाओं को थियेटर के माध्यम से आत्मविश्वास, संवाद कौशल और सृजनात्मकता का विकास करना है। संस्था का ये प्रयास निश्चित रूप से उत्तराखण्ड में रंगमंच को नई दिशा देगा।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें