हल्द्वानी:जालसाज महिला के झांसे में कारोबारी ,लगा 6 लाख का चूना, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी का एक कारोबारी महिला जालसाज के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक तल्ली हल्द्वानी निवासी कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहां है कि दो अगस्त की दोपहर उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया. उसने अपना नाम सोनाक्षी शर्मा और एक निजी बैंक का कर्मी बताया. मधुसूदन को क्रेडिट कार्ड में 15000 क्रेडिट रिवार्ड प्वाइंट मिलने की बात बताई और रिवार्ड रिडीम कराने के लिए बैंक का रिवॉर्ड प्वाइंट एप डाउनलोड कराया.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

पीड़ित व्यापारी जालसाज महिला के कहने पर बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर और पेन कार्ड की जानकारी एप में दर्ज कर दी इसके बाद कॉल को होल्ड पर डाल दिया. कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने के मैसेज आने लगे। कुछ ही देर में खाते से 599999 रुपये साफ हो गए.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:जंगल में मिली नाबालिग की लाश,दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप


पीड़ित व्यापारी का कहना है कि जालसाज महिला जिस तरह से करती गई उसे तरह से वह करता गया जिसके बाद उसके खाते जमा सभी रकम साफ हो गए.
पैसे करते ही व्यापारी के होश उड़ गए.पीड़ित व्यापारी ने जालसाज महिला से पैसे कटने की वजह पूछी तो उसने कॉल काट दिया. इसके बाद व्यापारी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ. पीड़ित व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत साइबर सेल को की जिसके बाद साइबर सेल ने मामले को हल्द्वानी कोतवाली को ट्रांसफर किया है.
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें