हल्द्वानी: सिटी बसों के संचालक परउत्तराखंड मोटर ट्रेनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर के आम नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन नई राहत लेकर आया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हल्द्वानी के लोगों को सिटी बस का सौगात देने पर उत्तराखंड मोटर ट्रेनिंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष भाजपा नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनको बधाई दी है। गोपाल सिंह रावत ने कहा है कि सिटी बसों के संचालन से हल्द्वानी में यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, हल्द्वानी परिवहन विभाग के मार्गदर्शन में हल्द्वानी की संचालित होने वाली सिटी बसें यहां के लोगों के लिए सफर आसान बनायेगी।
इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें