हल्द्वानी: नौकरानी रखने से पहले हो जाए सावधान, नहीं तो आप भी हो सकते हैं शिकार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर के के जाने-माने बुक सेलर व्यापारी के घर में चोरी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को नौकरानी ने अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस सीसीटीवी और अन्य सर्विलांस के माध्यम से नौकरानी की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल व्यापारी द्वारा अभी तक पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है.


एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के जाने-माने व्यापारी का घर मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड में है.घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि व्यापारी के बेटे की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी व्यापारी का बेटा और बहू हनीमून मनाने बाहर गए हुए हैं .बेटी दिल्ली में रहती है घर में बुजुर्ग मां-बाप के सेवा के लिए बेटी ने पांचदिन पहले ही ऑनलाइन नौकरानी की तलाश कर घर में रखवाया था.

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात में नौकरानी बुजुर्ग दंपत्ति को सुप में नशा खिला दिया जिसे दंपति बेहोश हो गए. इस दौरान नौकरानी घर में रखें नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि नौकरानी एक लॉकर तोड़ने में नाकामयाब रही. बताया जा रहा की दिन रात में चौकीदार जब घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो अंदर जाने पर उसके होश उड़ गए घर का सामान बिखरा हुआ था जबकि बुजुर्ग दंपत्ति बेहोश थे. चौकीदार ने इसकी सूचना बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदारों और पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत


एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि अभी तक पुलिस को ताहिर नहीं मिली है. कितनी के चोरी हुई है इसकी जांच की जा रही है पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर नौकरानी की तलाश में जुटी हुई है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज नौकरानी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:अभिनव भारत के तहत युवा सम्मेलन कौस्तूभानंद जोशी ने युवाओं का स्वागत किया

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें