हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चपेट में आया सेना का जवान, ट्रेन से गिरकर कटा हाथ और पैर ,STH में भर्ती-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में यात्री का एक हाथ और पैर का पंजा कट गया है. घायल को गंभीर हालत में हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


यात्री की पहचान 45 वर्षीय अधिकारी राजेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद क्वारीराला गांव के रूप में की गई है. जो इलाहाबाद में भारतीय सेवा का जवान है.
युवक ट्रेन की चपेट में आते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है.ट्रेन की चपेट में आये युवक को देखकर आस पास के लोगो ने रेलवे पुलिस को सूचित किया जिसके बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने युवक को उठाकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ले गए.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पूर्व गृहमंत्री

स्टेशन पर मौजूद आस पास के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया की घटना सुबह 9:15 की है. बताया जा रहा कि बाघ एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:15 बजे रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची इस दौरान चलती ट्रेन में युवक उतर रहा था इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर सीधे रेलवे ट्रैक के अंदर जा गिरा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने


हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी सब इंस्पेक्टर दीपक कश्यप ने बताया कि हादसे में युवक का एक हाथ और पैर का पंजा कट गया है जबकि गंभीर रूप से घायल हुआ है. आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच घायल को निजी वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं है.उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.
ट्रेन से गिरकर कटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें