हाईवे पर दर्दनाक हादसा, प्रयागराज से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

Ad
ख़बर शेयर करें

प्रयागराज से लौटते हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत हुई है मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर अरौल थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो जिगरी दोस्तों की जान चली गई। प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर अलीगढ़ लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी, जिससे वे सीधे डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस अब ट्रक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 आईपीएस अधिकारी सहित 25 IAS-PCS अधिकारियों का तबादला,रिधिमअग्रवाल बनी डीआईजी कुमाऊं-देखे सूची

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के विकास नगर गली नंबर दो निवासी डिंपल शर्मा उर्फ डब्बू (22) अपने पिता नरेश शर्मा के साथ प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में वह इकलौता बेटा था। वहीं, बाबा कॉलोनी निवासी विशाल शर्मा (24) के परिवार में उसकी बड़ी बहन वीनेश और छोटा भाई मोहित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:छह साल पहले संग जिने-मरने की कसमें खाईं, एक साथ छोड़ी दुनिया, दंपती ने किया था प्रेम विवाह

डिंपल और विशाल जिगरी दोस्त थे। सोमवार शाम को दोनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए घर से निकले थे। परिजनों को उन्होंने बताया था कि अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बाइक खड़ी कर ट्रेन से प्रयागराज जाएंगे, लेकिन वे झूठ बोलकर बाइक से ही निकल गए। मंगलवार सुबह उन्होंने संगम में स्नान किया और फिर अलीगढ़ लौटने के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अलग-अलग जगह पर तीन शव मिले, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रात करीब 8:30 बजे अरौल थाना क्षेत्र के हाईवे पर पहुंचते ही उनकी आखिरी बार परिजनों से बात हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही पुलिस का फोन आया कि दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। परिवार वाले आनन-फानन में किराए की गाड़ी से कानपुर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर उन्होंने दोनों के शव देखे, जिससे उनके होश उड़ गए।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें