हल्द्वानी:MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ- पांव-VIDEO
हल्द्वानी : छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किये जाने से शुक्रवार को एमबीपीजी कालेज में छात्रों ने हंगामा किया.नाराज तीन छात्र नेता प्राचार्य कक्ष के छत में हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा कर दिया. छात्रों द्वारा पेट्रोल की बोतल लाकर कॉलेज के छत पर चढ़ जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम में पुलिस ने इसी तरह से छात्रों को समझाया बूझकर मुश्किल से उतारा.
छात्रों का आरोप है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन में पिछले दिनों हुए आंदोलन में वादा किया था कि 25 अक्टूबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाएंगे लेकिन अभी तक किसी तरह से चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुई है. छात्रों का कहना है कि गढ़वाल में छात्र संघ चुनाव हो गए हैं लेकिन कुमाऊं के कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं जिसके चलते पठन-पाठन विवादित हो रहा है ऐसे में कुमाऊं विश्वविद्यालय को तुरंत चुनाव कराने चाहिए जिससे कि समय से चुनाव होने के बाद छात्रों की पढ़ाई हो सके. एमबीपीजी कॉलेज कुमाऊं का सबसे बड़ा छात्र संख्या वाले कॉलेज है कॉलेज छात्र संघ चुनावों से पहले हर साल एमबीपीजी कॉलेज हुड़दंगियों का गढ़ बन जाता है,
लिहाजा चुनावों से पहले छात्र नेता छात्रों के बीच अपनी पैठ बनाने और छात्रों की मांगों को मनवाने के साथ ही कॉलेज प्रशासन पर दवाब बनाते हैं.
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि किसी भी तरह की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कॉलेज के अंदर पेट्रोल गया कैसे अब पुलिस पूर्व मामले की जांच कर रही है फिलहाल तीनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें