उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा पत्थर, चपेट में आया स्कूटी सवार हुई दर्दनाक मौत,युवती गंभीर

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रही है लगातार मालवा और पत्थर कई लोगों की जान ले चुका है रविवार शाम को दर्दनाक घटना हुई है जहां पहाड़ से पत्थर गिरने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई है बताया जा रहा है कि टिहरी के थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैमुंडा जंगलात चौकी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है।


रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे थाना नरेंद्रनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इस दौरान बैमुंडा में जंगलात चौकी से लगभग 70 मीटर आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग से गुजर रही एक स्कूटी उसकी चपेट में आ गई।
इस दुर्घटना में स्कूटी चालक अंकित जैन (25) पुत्र राजेश कुमार जैन निवासी 125, सदर बाजार, घंटाघर, फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अंकित जैन के साथ स्कूटी पर सवार अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिसे राजमार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र फकोट पहुंचाया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस दौरान सूचना मिलते ही तत्काल थाना नरेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
नरेंद्रनगर प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा नें बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। क्योंकि महिला फिलहाल बेहोशी की हालत में है, इसलिए महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घायल महिला के नाम पते की जानकारी की जा रही है







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें