उत्तराखंड( बड़ी खबर)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, प्रदेश की 7499 ग्राम पंचायतों का OBC आरक्षण तय, आयोग ने मुख्यमंत्री धामी को सौंपी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर महीने में समाप्त हो चुका है. अब नवंबर 2024 में हरिद्वार जिला छोड़कर बाकी 12 जिलों की त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. ऐसे में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियों में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है.

राज्य में हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों की ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल 27 नवंबर, क्षेत्र पंचायतों का 29 नवंबर और जिला पंचायतों का एक दिसंबर को खत्म हो गया था। इनके चुनाव वर्ष 2019 में हुए थे। हरिद्वार का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में हुआ था। फिलहाल सभी ग्राम पंचायतें प्रशासकों के हवाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)महाशिवरात्रि पर ठंडाई पीने से बिगड़ी शिवभक्तों की हालत,ज्यादा मिली थी भांग, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड की 7499 ग्राम पंचायतों का ओबीसी आरक्षण तय हो गया है। एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ये रिपोर्ट सौंप दी।

यह भी पढ़ें 👉  दुल्हन के ससुराल पहुंचते हो गया बड़ा कांड, सुहागरात की सेज की जगह अस्पताल के बेड पर कटी दूल्हे- दुल्हन की रात, पुलिस भी हैरान

आयोग ने 14 अगस्त 2022 को हरिद्वार की प्रथम रिपोर्ट सौंपी थी। हरिद्वार की प्रथम रिपोर्ट और बाकी 12 जिलों की तृतीय रिपोर्ट के त्रिस्तरीय पंचायतों में जैसे जिला पंचायत अध्यक्षों के कुल 13, जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के कुल 358, क्षेत्र पंचायत प्रमुख के कुल 89, क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के कुल 2974, ग्राम पंचायत प्रधानों के कुल 7499 और ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के कुल 55,589 पदों पर ओबीसी को प्रतिनिधित्व देने के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर आयोग ने अपनी सिफारिश की है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें