Nainital News:वन विभाग ने विशालकाय बर्मी पाइथन(अजगर) को किया रेस्क्यू-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: वन विभाग की टीम ने बर्मी पाइथन(पाइथन बिविटाटस)रैस्क्यू किया है साउथईस्ट एशिया में पाए जाने वाली इस खूबसूरत स्पिसी का वन विभाग संभालकर इलाज कर रहा है. नैनीताल वन विभाग ने नैनीताल – हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पटवाडांगर के पास मंगलवार देर रात एक पाइथन आने की सूचना वन विभाग को मिली. मनोरा रेंज में पड़ने वाले पटवाडांगर गांव से इस विशालकाय पाइथन को रैस्क्यू करने की जुगत शुरू हुई.

यह भी पढ़ें 👉  Kumauon News: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर,लग रहा रोजगार मेला

वन विभाग की टीम आर.ओ.मुकुल शर्मा के नेतृत्व में रात 11 बजे इस पाइथन को रैस्क्यू करने अद्भुत प्राणी गांव में पत्थर की बनी पानी की टंकी में छुपा था.वन विभाग का स्नेक कैचर निमिष दानू ने सीढ़ी की मदद से गले तक पानी से भरे टैंक में पाइथन को रैस्क्यू करने उतरा लंबी मशक्कत के बाद करीब 25 किलो वजनी पाइथन को कई घंटे बाद काबू पाया और टीम इसे नैनीताल स्थित जी.बी.पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ले गई वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बताया कि बिना जहर वाले पाइथन को प्राथमिक इलाज किया गया जिसके बाद कालाढूंगी के जंगलों में छोड़ दिया गया.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें