महिला को झांसा देकर बहनोई ने हड़प लिए 19 लाख रुपये,,जाने पुरा मामला
 
                हल्द्वानी: मुखानी थाने क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने बहनोई के खिलाफ मुखानी थाने में धोखाधड़ी कि मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कमलुवागांजा निवासी एक महिला ने मुखानी थाने में अपने बहनोई के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर देते हुए कहा है कि गाजियाबाद के विजय नगर निवासी उनके बहनोई एलआईसी एजेंट हैं आरोप है कि बहनोई ने सुशीला को धन दोगुना करने का झांसा देकर 19 लाख रुपये लिए. सुशीला ने यह धनराशि एफडी और तीन एलआईसी की पॉलिसी तुड़वाकर दिए. महिला को पैसा एलआईसी में लगाने संबंधी एक फर्जी रसीद भी दे दी.
इसके अलावा महिला ने बहनोई को ढाबा खोलने के लिए चार लाख रुपये अलग से दिए.
बहनोई ने 19 लख रुपए के बदले 34 लाख रुपये देने का वादा कर रकम हड़प ली.
बाद में बहनोई ने सेकेंड हैंड वाहन दिलाने के लिए 1.30 लाख रुपये और ले लिए यह लेनदेन 2022 से फरवरी 2023 तक हुआ था. महिला का आरोप है कि अब वह अपना रकम मांग रही है तो बहनोई अब उसको धमका रहा है. बहनोई के परिवार वालों के साथ पैसे देने की सहमति भी बनी लेकिन उसके परिवार वाले भी अब उल्टा उसको धमका रहे हैं. यही नहीं बहनोई के परिवार वाले अब उसको गाजियाबाद से कहीं और भेज दिया है और उल्टा गाजियाबाद में बहनोई की गुमशुदगी भी दर्ज कर दी है. 
बहनोई के साथ अब परिवार वाले भी रकम वापस करने का नाम नहीं ले रहे हैं. महिला के तहरीर पर मुखानी पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू करती है. थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
 
                                         
                                        