JEE Main 2022 Topper: गौतम ने जेईई मेंस में किया उत्तराखंड टॉप, आप भी दीजिए बधाई

Ad
ख़बर शेयर करें

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का रिजल्ट सोमवार सुबह जारी कर दिया है।
उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी कक्षा 12 के छात्र गौतम अरोरा ने जेईई मेन्स में उत्तराखंड टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

गौतम ने 99.916 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया। गौतम की उपलब्धि पर उनके परिवार, स्कूल सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।कोचिंग के दौरान मिलने वाली पाठ्य सामग्री के साथ ही लगातार मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का काम गौतम ने किया। उसकी लगन को देख अध्यापकों को भी उससे कुछ इस तरह के परिणाम की उम्मीद पहले से ही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार ने दायित्वधारियों की दूसरी सूची की जारी, इन 18 लोगों को मिला दायित्व

गौतम के पिता चरणजीत अरोरा ने बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। गौतम अपनी पढ़ाई के प्रति लगातार समर्पण भाव के साथ प्रयास से सफलता हासिल की है गौतम की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक में भी खुशी की लहर है।


इस बार 14 स्टूडेंट्स ने पूरे 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इन टॉपरों में तेलंगाना के सबसे ज्यादा छार छात्र हैं। आंध्र प्रदेश से तीन छात्र इस लिस्ट में हैं। उत्तर प्रदेश से सुमित्रा गर्ग, पंजाब से मृणाल गर्ग, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, जबकि उत्तराखंड से गौतम अरोड़ा ने उत्तराखंड टॉप किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News: घर में लगी भीषण आग, भारी नुकसान डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू-VIDEO

हैं टॉपर्स (JEE Main 2022 Toppers)

इस परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर 14 उम्मीदवारों ने हासिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 4 कैंडिडेट तेलंगाना के है। उसके बाद आंध्र प्रदेश के 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर हासिल किया है। हरियाणा, झारखंड, पंजाब, असम, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश के 1-1 कैंडिडेट को 100 एनटीए स्कोर मिला है। दिल्ली से किसी भी कैंडिडेट को टॉप स्कोर नहीं मिला है। दिल्ली से दो टॉपर हैं, जिनका स्कोर 99.9984506 रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Google Map ने फिर दिया गच्चा! कार में तड़पकर मर गईं सिमरन और शिवानी, नैनीताल से वापस लौटते वक्त हादसा

जिन 14 टॉपर ने 100 स्कोर हासिल किया है, उसमें एक महिला उम्मीदवार है और 13 पुरुष उम्मीदवार है। असम की स्नेहा पारिक ने 100 स्कोर किया है। वहीं पु्रुष उम्मीदवारों में तेलंगाना के अनिकेत चट्टोपाध्याय, रूपेश बियानी, जस्ती यश्वनाथ वीवीएस, धीरज कुरुकुंडा ने टॉप स्कोर किया है। आंध्र प्रदेश के कोयाना सुहास, पी रवि किशोर और पोलिशेट्टी कार्तिकेय ने यह स्कोर पाया है। कर्नाटक के बोया हरेन सात्विक, राजस्थान के नव्या, पंजाब के मृणाल गर्ग, हरियाणा के सार्थक महेश्वरी, झारखंड के कुशाग्रा श्रीवास्तव और यूपी के सौमित्रा गर्ग ने टॉप स्कोर किया है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें