ICSE 10th Result 2022: तन्वी शर्मा 99.60 फीसदी अंक लेकर देश में दूसरे और उत्तराखंड में पहल स्थान किया हासिल,कुशाग्र जोशी कुमाऊँ टॉप,
ICSE 10th Result 2022:काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से जारी आईसीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित कर दिया है।
रविवार शाम पांच बजे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। परीक्षा में सफल हुए छात्रों ने शिक्षकों के साथ जश्न मनाया।
10वीं के परिणाम में उत्तराखंड के छात्र ने भी का मान बढ़ाया है। ऑल इंडिया रैंक में देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल की तन्वी शर्मा 99.60 फीसदी अंक हासिल कर देश में दूसरे और उत्तराखंड में पहले स्थान पर हैं।
ब्राइडलैंड के ही स्वस्तिक पंत ने 99.40 फीसदी और वेल्हम गर्ल्स स्कूल की केया अग्रवाल ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ देश में संयुक्त रूप से तीसरा और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाकर परिवार का नाम रोशन करने के साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है।
ब्राइटलैंड स्कूल की प्रधानाचार्य पुष्पा थपलियाल ने बताया कि तन्वी ने ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त करने के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है।
तन्वी और स्वस्तिक ने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाई है। वहीं, वेल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य विभा कपूर ने कहा कि केया अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी हैं। होनहार छात्रा होने के साथ ही वह एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। 15 दिन तक केया ने लंदन में स्कूल व देश का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा कि स्कूली की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व कर रही हैं। यह स्कूल और शिक्षकों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) की 10वीं की परीक्षा में नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज के कुशाग्र जोशी ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। ऑल सेंट्स कालेज की उज्ज्वल कौर ने 98.4 फीसदी के साथ दूसरा, सेंट मैरी कॉलेज की छात्रा वैष्णवी साह और गुंजन बिष्ट ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। शेरवुड कॉलेज में अनमोल महाजन ने 97.8 अंकों के साथ स्कूल में पहला, राम खंडेलवाल ने 97.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और पार्थ अग्रवाल ने 97 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
रानीखेत के मजखाली स्थित अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की शुभांगी कांडपाल ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा के निर्मल भाकुनी ने 96.2, अथर्व खुल्बे 95.8 फीसदी अंक पाकर जिले में दूसरे और रक्षित मठपाल 95.4 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अशोक हाल की तनु यादव ने 94.20 प्रतिशत, अन्नया अग्रवाल और दृशिका साह ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
digilocker.gov.in
Umang App
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें