पहाड़ के लाल ने इंग्लैंड में अंग्रेजों की लगा दी लंका, जीत हासिल कर दिलाया सीरीज

ख़बर शेयर करें

ऋषभ पंत के अविजित 125 रन, आखिरी 7 बॉल पर लगाए 6 चौके

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (17 जुलाई 2022) को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और इसके हीरो बने विकेटकीपर ऋषभ पंत रहे। पंत ने इंग्लैंड की धरती पर अंग्रेजों की लंका लगा दी। मैनचेस्टर में खेल इस मैच में हार्दिक पांड्या (71) और ऋषभ पंत (नाबाद 125) ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी करके भारत को रोमांचक जीत के साथ-साथ 2-1 से सीरीज भी दिला दी। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 42.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने ।

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

धवन (1 रन) को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉप्ली ने पवेलियन लौटा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:दिव्यांग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार,

दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे। कोहली ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन हो गया।

72 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की साझेदारी कर भारत को मैच वापस लौट आया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:अभिनव भारत के तहत युवा सम्मेलन कौस्तूभानंद जोशी ने युवाओं का स्वागत किया

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें