कुमाऊं मंडल में अगले 2 दिनों तक भारी बरसात के अनुमान लैंडस्लाइड का भी खतरा
देहरादून : बढ़ते तापमान के साथ एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने लगा है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो दिन कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के अधिकांश हिस्सों में भारी बरसात की संभावना जताई है ।
कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर गुरुवार व शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार देखने को मिलेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बरसात के चलते भूस्खलन के अलावा नदी नालों में ज्यादा पानी आने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें