हल्द्वानी: आबकारी विभाग ने महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब बरामद
हल्द्वानी: आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है आबकारी विभाग के टीम ने जंगल में चल रहे कच्ची शराब के भट्टी को नष्ट किया है साथी ही एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से कच्ची शराब बरामद किया है.
आबकारी इंस्पेक्टर हल्द्वानी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आबकारी क्षेत्र 2 हल्द्वानी और जनपदीय दल द्वारा संयुक्त रूप से टांडा के जंगल में दबिश देते हुए कच्ची की भट्टी नष्ट की और निकट गन्ना सेंटर, रामपुर रोड से 90 पाउच कच्ची शराब के साथ अंजलि दास नाम की एक महिला को हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि मुखबिर को सूचना मिली कि टांडा के जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही है जहां मौके पर पहुंची टीम ने शराब बनाने की भट्टी को नष्ट करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से कच्ची शराब बरामद हुआ है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें