गूगल मैप ने दिखाया ‘मौत का रास्ता’अधूरे पुल से गिरी कार तीन की मौत

ख़बर शेयर करें

यह हादसा उन लोगों के लिए भी सबक है, जो आंख मूंदकर रास्ता दिखाने वाले ‘मैप ऐप’ पर निर्भर रहते हैं। क्योंकि जिस हादसे की हम बात कर रहे हैं, वो जीपीएस नेविगेशन गूगल मैप की गलत डायरेक्शन की वजह से ही घटा है।उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद दर्दनाक और भयावह हादसे की खबर सामने आई है।


बदायूं के समरेर से फरीदपुर को जोड़ने के लिए बनाए गए रामगंगा के अधूरे पुल ने तीन लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि गूगल मैप से लोकेशन देखकर जा रहे सिक्योरिटी कंपनी के तीनों कर्मचारियों की कार रविवार तड़के बदायूं की ओर से चढ़कर पुल के नीचे गिर पड़ी। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जानकारी पर दो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। नाव से शव लाकर फरीदपुर पुलिस ने शवों का पंचनामा कराया है।

हादसा शनिवार-रविवार की रात को हुआ। जहां सुबह खल्लपुर गांव के लोगों ने रामगंगा के किनारे देखा तो कार को पड़े हुए पाया, तलाशी ली तो कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गूगल मैप से लोकेशन देखकर सिक्योरिटी कंपनी के तीनों कर्मचारियों जा रहे थे, जिनकी कार बदायूं की ओर से चढ़कर पुल के नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां अचानक चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान-देखे-VIDEO

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाला। बता दें कि निर्माणाधीन पुल का काम अधूरा है। बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था। और गलत जीपीएस नेविगेशन के चलते तेज रफ्तार कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रेल यात्री के लिए देवदूत बना रेलवे सुरक्षा बल, ट्रेन पर चढ़ते समय पर फैसला मुश्किल से बची जान-VIDEO

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार व अमित कुमार की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक तीनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। जो कि किसी शादी समारोह में शामिल होकर शॉर्ट कट रास्ते से बरेली से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें