शातिर चूहा’और उसके लालकुआं साथी के पास से चार चोरी की बाइक बरामद
पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक छह फरवरी को रुद्रपुर राजा कालोनी, ट्रांजिट कैंप निवासी रजनीश की बाइक चोरी हो गई थी इस दौरान चेकिंग के दौरान शिवनगर में बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपियों ने अपना नाम मूलरूप से ग्राम सैथल, थाना नवाबगंज, बरेली और हाल रतनुपरा, किच्छा निवासी सूरज मौर्या उर्फ चूहा पुत्र केसरी लाल और नगीला कालोनी, लालकुआं, जिला नैनीताल निवासी विशाल सिंह कोरंगा पुत्र रूप सिंह बताया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप से दो और पीलीभीत अमरिया से एक बाइक चोरी की थी। जिन्हें बेचने यूपी की ओर जा रहे थे कि लालपुर में पुलिस चेकिंग देख उन्होंने एक बाइक सड़क किनारे पार्क की और फरार हो गए। बाद में जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बाइक को किच्छा पुलिस ले गई है। इसके बाद वह अशोक विहार, ट्रांजिट कैंप से चोरी की गई बाइक लेकर सिडकुल गए वहां भी पुलिस की चेकिंग देख बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। उस बाइक को भी पुलिस ले गई। दोनों ने बताया कि अमरिया, पीलीभीत से चोरी की गई एक बाइक उनके पास है। जिस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइक को पंचवटी कालोनी, गंगापुर रोड से बरामद कर ली है। रूद्रपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें