हल्द्वानी:धौलाखेड़ा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का सप्तदिवसीय एन एस एस  शिविर का समापन नशा मुक्ति स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:सामाजिक चेतना एवं  जागरूकता  ही राष्ट्रीयता का मज़बूत आधार है   एन एस एस के सप्तदिवसीय विशेष शिविर में रा बा ई का धौलाखेड़ा की स्वयं सेवियों द्वारा एक शिविर जा आयोजन हाथीखाल गाँव मे किया गया। इस शिविर के तहत प्रति दिन की दिनचर्या व विषय वक्ता तथा मुख्य विषय तय किये गए थे ।


उदघाटन संस्थाध्यक्ष श्रीमती सीमा कठेरिया  एस एम डी सी अध्यक्षया दीपा रौतेला एवं अन्य गणमान्य जनों द्वारा किया गया    सात दिवसों में स्वयंसेवियों ने नशा मुक्ति बालिका शिक्षा स्वच्छता  प्रयावरण जागरूकता नारी जागृति के साथ कोविद जैसे वायरसों से सुरक्षा व बचाव पर पोस्टर, नाटक ,निबंध, भाषण ,स्लोगनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के माध्यम से जागरूकता अभियान लाने का प्रयास किया।इन दिवसों में मुख्य  वक्ता के रूप में ग्राम प्रधान निशा भट्ट , ममता एजुकेशन की टीम गुड्डू मीनाक्षी लीला तनुजा  डॉ चंद्रावती जोशी  बी एड विभाग दीपा डसीला जी मित्र संस्था श्रीमती रिचा मिश्रा डॉ वाई के सिंह जी आदि रहे। 28 फरवरी शिविर के तीसरे दिन जिला समन्वयक श्री एल एम पांडे जी के द्वारा एवं छठे दिन खंड शिक्षा अधिकारी  श्री हरेन्द्र मिश्रा जी  के द्वारा   औचक निरीक्षण किया गया  तथा शिविर की सम्पूर्ण गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये जनपद का प्रतिनिधित्व करने वाला शिविर साबित होगा । बी ई ओ सर द्वारा कैम्प फायर में  बच्चो के साथ भोजन किया गया।  दिनांक 4 मार्च को समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डी एस ओ नैनिताल श्री सुरेश पांडे जी डॉ याई के सिंह प्रधानाचार्य  श्रीमती सीमा कठेरिया, दीपा रौतेला विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही। रंगा रंग कार्य कर्मो के साथ शिविर का समापन किया गया। बच्चो ने कहा कि हमे इस शिविर में बहुत कुछ सीखने को मिला घर जैसा वातावरण निर्मित हो जाने के कारण हमें घर जाने का मन नही हो रहा है सभी शिविरार्थी नम आंखों से सुदृढ संकल्प के साथ लक्ष्य  गीत गाकर विदा हुए। उक्त सभी कार्यक्रम यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बीना फूलेरा के द्वारा प्रधानचार्य की  अध्क्षयता  एव मंजू जोशी के सहयोग  व वरिष्ठ प्रव सुनीता पांडे दरवान सिंह  बड़सीलिया जी  के सहयोग से सम्पनन हुए ।अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रमो की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी  ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें