बीच सड़क पर हाथी और घोड़े की लड़ाई,घोड़े के लात के आगे टिक नहीं पाया हाथी, फिर जो हुआ हैरान कर देगा वीडियो-देखे VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

एक हाथी और घोड़े के बीच हुई लड़ाई का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सड़क पर उत्पात मचा रहे एक हाथी को एक घोड़ा जमकर सबक सिखाता नजर आया। पहले तो दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसका नतीजा भी बेहद चौकाने वाला सामने आया है।

Ad

मामला मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से आया है.शहर में एक सफेद रंग का घोड़ा विशालकाय हाथी से भिड़ गया। इसके पीछे जानकारी ये सामने आ है कि, अपने महावत के साथ मार्ग से गुजर रहे एक विशालकाय हाथी ने अचानक ही उत्पात मचाना शुरु कर दिया। हाथी, सड़क किनारे मौजूद घरों और उसके सामान को क्षति पहुंचाने लगा। जानकारी है कि, इस दौरान हाथी ने घोड़े मालिक का भी कुछ नुकसान किया था। फिर क्या था, मालिक के नुकसान का बदला लेने उसका घोड़ा हाथी के सामने कूद पड़ा और एक के बाद एक हाथी पर हमले शुरु कर दिए। काफी देर जद्दोजहद के बाद आखिरकार हाथी को पीठ पर बैठे महावत समेत वहां से भागना पड़ा। घोड़ा भी हाथी को खदड़ने के लिए उसके पीछे-पीछे दूर तक दौड़ता नजर आया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी भूस्खलन, देखते देखते पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिरा:खौफनाक VIDEO

हैरान कर देने वाली घटना शहर में पलसोड़ा फाटे पर घटी से गुजर रहे राहगीरों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क परअचानक ही एक हाथी और घोड़े की लड़ाई हो गई। यहां रतलाम के पलसोड़ा फटा के पास का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नाराज घोड़ाएक हाथी को न सिर्फ कई जगहों पर काटता नजर आ रहा है, जबकि कुछ देर बाद हाथी वहां से भागता और घोड़ा उसके पीछे दौड़ लगाता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खूनी खेल, कार सवारो पर अज्ञात युवको ने किया फायरिंग और हमला एक को लगी गोली, दो घायल-VIDEO

लोगों की भीड़ के बीच सड़क पर सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि, हाथी और घोड़े के फाइटिंग में किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया। हां बस, दोनों की लड़ाई में वहां पर खड़ी एक बाइक गिर गई। बताया जाता है कि घोड़ा किसी पहलवान का है। वह भी घोड़े को काबू में करने के लिए पीछे-पीछे भाग रहा है। वीडियो में कुछ भगवा रंग के वस्त्रधारी साधू भी बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें