(बड़ी खबर)नैनीताल जिला भाजपा मंडल अध्यक्ष की नामो की घोषणा, देखे सूची

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। भाजपा मंडल अध्यक्षों की नामों की घोषणा होने की कई दिनों से चर्चाएं चल रही थी ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति पर नैनीताल जिले के 22 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की है । प्रताप रैक्वाल को हल्द्वानी, किशोर जोशी को काठगोदाम व राजेंद्र नेगी को मुखानी का अध्यक्ष बनाया है। मुकेश बेलवाल अब गौलापार मंडल के अध्यक्ष होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर

सूची के मुताबिक जगदीश पंत बिन्दुखत्ता, धन सिंह लालकुआं, दीपक बहुगुणा हल्दचौड़, मुकेश बेलवाल गौलापार, नरेश नयाल ओखलकांडा, प्रदीप बिष्ट धारी, अंकित पांडे रामगढ़, कमला आर्या भीमताल नगर, नंदी खुल्बे बेतालघाट, सोबन सिंह गरमपानी, पंकज उप्रेती भवाली, आनंद बिष्ट नैनीताल, प्रताप रैक्वाल हल्द्वानी, किशोर जोशी काठगोदाम, राजेन्द्र सिंह नेगी मुखानी, सुरेश गौड़ बिठौरिया, धीरेंद्र पांडे लामाचौड़, विक्रम सिंह जंतवाल कालाढूंगी, जोगा सिंह मेहरा कोटाबाग, विरेन्द्र रावत रामनगर ग्रामीण, मदन जोशी रामनगर व दीपा भारती मालधनचौड़ की मंडल अध्यक्ष बनाई गई हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें