बागेश्वर दुखद हादसा: मलबे में तब्दील हुआ घर पति पत्नी सहित बच्चे की मौत।
बागेश्वर – पहाड़ों पर इन दिनों में मानसून काल बनकर आ रही है ताजा मामला बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के सुमगढ़ गांव का है जहां मूसलाधार बारिश से पहाड़ी भरभरा कर गिर गयी। भूस्खलन के चलते एक परिवार का मकान पूरी तरह से जमीदोज हो गया जिससे मलबे में दबने से पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हुई है । एसडीआरएफ और पुलिस विभाग की टीम मलवा हटाने में जुटी हुई है तो वहीं हादसे में एक बच्चा बाल-बाल बच गया है।
रविवार देर रात से पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त है बारिश व ओला। बारिश से सबसे अधिक नुकसान कपकोट ब्लॉक में हुआ है। कपकोट ब्लॉक के सुमगढ़ गांव के इटावन तोक में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान में रह रहे परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है घर के मुखिया गोविंद सिंह उनकी पत्नी खश्टी देवी और उनका बेटा हिमांशु 8 वर्ष मलबे में दब गए। जिनकी मौत हो गयी है। तड़के तीन बजे का समय होने के कारण घर वालों को बचने का भी मौका नही मिला जबकि एक बच्चा सुरक्षित बच गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें