राम बारात में आप सभी सादर आमंत्रित :हल्दूचौड़ में 23 अक्टूबर को भब्य राम बारात का होगा आयोजन – रोहित बिष्ट

ख़बर शेयर करें

लालकुआं: रामलीला मंचन का हल्दूचौड़ में दूसरा दिन श्री रामलीला मंचन नाटक हल्दूचौड़ में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा किरदार निभाए जा रहे हैं रामलीला मैदान में दूसरे दिन का उद्घाटन रामलीला के संरक्षक खीम सिंह बिष्ट ने किया दूसरे दिन की रामलीला मंचन नाटक में जो दृश्य दिखाई गया वो प्रभु श्रीराम जी का जन्म – ताड़िका वध – सुबाहु वध -अहिल्या उद्धार जनता नहीं प्रभु राम व लक्ष्मण के किरदार में किरदार कर रहे कृष्णा भंडारी व यश बनकोटि के अभिनय को खूब सराहना की निदेशक गणेश फ़ुलारा व सह निर्देशक जगदीश कांडपाल रहे

विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान भास्कर भट्ट , ग्राम प्रधान बीo डीo खोलिया , ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए आगामी रामलीला की योजना बताई कहा की हल्दूचौड़ रामलीला में पहली बार राम बारात का आयोजन किया जा रहा है जो की 23 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से हल्दूचौड डूंगरपुर पंचायत घर से बारात प्रस्थान करेगी 8 बजे रामलीला मैदान पहॅुचेगी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

अध्यक्ष रोहित बिष्ट ने सभी जनता से राम बारात को भब्य और दिव्या बनाने के लिए सभी से सहयोग के लिए निवेदन किया बारात में सामिल होने को कहा , रामलीला में मौजूद देवेंद्र तिवारी, हेम दुम्का, सुमित जोशी विक्रम पोखरिया, सुरेश जोशी, प्रवीन शर्मा, जगदीश पंत, कमल रौतेला, पवन दुम्का गोपाल जोशी गंगा राणा, चंद्रा परगाई कैलाश खोलिया, सुरेश शर्मा,

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:रामलीला के राम को मंच पर हार्ट अटैक से मौत, LIVE VIDEO आई सामने-देखे

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें